उत्तर प्रदेशराज्य

मरीन ड्राइव पुल के पास हुए हुड़दंग में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊगोमती नगर छेड़छाड़ मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। कानपुर के इंदिरा नगर में नाबालिग आरोपी अब्दुल(बदला हुआ नाम) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब तक इस मामले में 25 गिरफ्तारी हो चुकी है। मालूम हो कि 31 जुलाई को गोमती नगर में जलभराव के दौरान एक युवती से छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में तब से गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। इस मामले में लापरवाही को लेकर कई पुलिसकर्मी भी निलंबित हुए थे।

पुलिस ने खंगाले 250 सीसीटीवी और कई सोशल मीडिया अकाउंट
मरीन ड्राइव पुल के पास हुए हुड़दंग में शासन के सख्त होने पर पुलिस ने उपद्रवियों को चिह्नित करने का काम शुरू किया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की कई टीमों ने 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं। कई सोशल मीडिया अकाउंट देखे गए। इनकी मदद से हुड़दंग में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। अब तक 25 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुछ हिरासत में हैं। सोमवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है। गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव पुल के पास युवती से छेड़छाड़ कर अश्लीलता करने के मामले में मुख्यमंत्री की सख्ती पर बीते बृहस्पतिवार को डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गोमतीनगर को हटा दिया गया था। वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर समेत अंबेडकर पार्क चौकी के सभी पुलिसकर्मी (दो दरोगा व दो सिपाही) निलंबित कर दिए गए थे। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।31 जुलाई को भारी बारिश की वजह से मरीन ड्राइव पुल के नीचे कई फीट पानी भर गया था। इसी दौरान 30-40 युवक यहां पहुंचे और पानी में खड़े होकर उत्पात मचाने लगे। इसी बीच जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ बाइक से एक युवक अपनी दोस्त के साथ आ रहा था। उत्पाती युवकों ने शोर मचाते हुए हाथ से दोनों पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी बीच युवकों ने युवती को पकड़कर नीचे गिरा दिया। उसने किसी तरह खुद को संभाला। युवक ने बाइक उठाई और वहां से कुछ दूरी तक पैदल गए। फिर दोनों बाइक से चले गए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

Related Articles

Back to top button