उत्तर प्रदेशराज्य
वैक्सीन लगवा चुके लोग भी हो रहे संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में कोरोना के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं। मेरठ में बीते दो दिनों में 11 केस सामने आए हैं। इसमें 4 तो दोनों डोज लगवा चुके हैं। यानी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी वायरस अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय और लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने बताया कि नया वैरिएंट वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को संक्रमित तो कर रहा है, मगर उनमें फेफड़ों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इसकी वजह से मृत्युदर कम रहेगी। हालांकि सिंगल डोज वालों के साथ समस्या ज्यादा है।
BHU सेंटर फॉर जेनेटिक डिसऑर्डर के हेड प्रो. परिमल दास ने बताया कि नेचुरल इंफेक्शन से मिली एंटीबॉडी 90 दिन के बाद खत्म हो जाती है। वहीं वैक्सीन से मिली एंटीबॉडी कितने समय तक बनी रहती है इस पर स्टडी जारी है।