यूपी के हर मंडल में होगा सेफ सिटी परियोजना का विस्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ I:अवस्थापना सहित विभिन्न मदों में पहले से अधिक बजट खर्च करने वाले गृह विभाग ने आगामी वर्ष में व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने का फैसला किया है। सेफ सिटी परियोजना को मंडल स्तर तक विस्तार दिया जाना है तो अग्निशमन सेवा को भी तहसील स्तर पर मजबूत करने की तैयारी है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 36.97 फीसद अधिक बजट प्रस्तावित किया है। गृह विभाग के कमांड सेंटर में मंगलवार को बजट पर बैठक हुई।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के सामने अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने पुलिस विभाग के लिए विभिन्न मदों में प्रस्तावित बजट की धनराशि और उसके औचित्य का प्रस्तुतीकरण किया। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों को भी प्रस्तावित बजट में प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश के सभी मंडलों में सेफ सिटी परियोजना का विस्तार करने की योजना है। वहीं, प्रस्तुतीकरण में जोगदंड ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पुलिस विभाग के कुल बजट में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है। वर्ष 2017-18 में जहां कुल बजट 16239.92 करोड़ रुपये था, वह बढ़कर 2021-22 में 30105.98 करोड़ रुपये हो गया।