अखिलेश यादव बोले- कुशीनगर एयरपोर्ट सपा की देन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर सवाल उठाएं हैं। तो वहीं यूपी सरकार के प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कुशीनगर एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर किए गए अखिलेश यादव के तंज पर उनको घेरा है। अखिलेश ने कहा कि झूठ के पंखों से प्रचार की उड़ान, जनता गई पहचान। उन्होंने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट सपा की देन है और बीजेपी इसका श्रेय ले रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार केंद्र को प्रस्ताव भेजा था और 199 करोड़ का बजट जारी हुआ था। वोट हथियाने के मकसद से कुशीनगर एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के एक साल बाद अब उद्घाटन किया जा रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सपा की सरकार में शुरू हुए ‘कुशीनगर एयरपोर्ट’ के आरंभ होने से इस क्षेत्र में पर्यटन व आर्थिक गतिविधियों को बहुत बढ़ावा मिलेगा। भाजपा को सपा के जनहितकारी कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन करने का कीर्तिमान नहीं बनाना चाहिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फीता, माला, मिठाई। भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी।