उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुबह से हो रही बरसात, दो दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौसम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान जवाद का असर प्रदेश में भी दिखा। लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग सभी पूर्वी व पश्चिमी जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुई है।

आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, बारिश के इस सिलसिले में सोमवार व मंगलवार तक बने रहने के आसार है। - Dainik Bhaskar
आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि, बारिश के इस सिलसिले में सोमवार व मंगलवार तक बने रहने के आसार है।

सोमवार को भी यूपी के लखनऊ समेत तीस जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से ही लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश शुरु हो गई है। वहीं रविवार को बहराइच में आकाशीय बिजली से दो की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते सहारनपुर में सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मेला दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button