वकील की गोली मारकर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट में वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह थाना सदर बाजार स्थित तीसरी मंजिल में बने एसीजेएम ऑफिस गए थे। आरोपी ने पीछे से सिर पर गोली मारी। इसके बाद आराम से कोर्ट से बाहर निकल गया।
करीब 11 बजकर 45 मिनट पर वारदात हुई। वकील भूपेंद्र सिंह (60) कोर्ट की तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस की ओर जा रहे थे। तभी किसी ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली सिर के पीछे के हिस्से में लगी। मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी तमंचा छोड़कर भाग निकला।
वारदात के समय नहीं था कोई
जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए काफी देर तक किसी को पता नहीं चल सका। बाद में एक क्लर्क वहां पहुंचा तो भूपेंद्र सिंह को जमीन पर पड़ा देखा, उनके सिर से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद, डीएम इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।