उत्तर प्रदेशराज्य

दिवाली पर घर सजाना भी महंगा

दिवाली को लेकर बाजार सज चुके हैं। लेकिन महंगाई से आम आदमी और कारोबारी दोनों परेशान हैं। चाइनीज से लेकर इंडियन झालर तक महंगी हो गई है। स्थिति यह है कि 15 दिन के भीतर 20 से 30 फीसदी तक रेट बढ़ गए हैं। कारोबारियों का कहना है कि कच्चा माल और लागत बढ़ने की वजह से यह स्थिति आई है। लखनऊ से आस-पास के 10 जिलों को माल सप्लाई होता है। हर साल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार है, लेकिन इस बार यह आंकड़ा पहुंचना मुश्किल लग रहा है।

नरेंद्र का कहना है कि महंगाई से व्यापार चौपट है। अब दिवाली नजदीक है तो लोग खरीदने आ रहे हैं।
नरेंद्र का कहना है कि महंगाई से व्यापार चौपट है। अब दिवाली नजदीक है तो लोग खरीदने आ रहे हैं।

नाका में झालर कारोबारी नरेंद्र का कहना है कि रेट लगातार बढ़ रहा है। इसका असर कारोबार पर भी पड़ेगा। बताया कि पिछले साल की तुलना में मार्केट काफी डाउन है। झालर में जो लाइट होती है, वह चाइना की होती है। उसके निर्यात में दिक्कत आई है, इसकी वजह से यह परेशानी उठानी पड़ी है।

Related Articles

Back to top button