उत्तर प्रदेशराज्य
क्या वी .आई .पी गाड़िया नहीं उठाएगा नगर निगम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के हजरतगंज में आम आदमी की गाड़ी बिना पार्किंग या दुकान के सामने खड़ी रहती तो नगर निगम द्वारा उठा ली जाती है लेकिन आज जब वही जज की गाड़ी खड़ी तो नहीं उठाई गई क्या ये नियम सिर्फ आम आदमी पर ही लागू है ? जज के लिए नहीं ।
सड़क किनारे खड़े वाहनों को बाधित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते है लेकिन क्या ये कार्यवाही आम नागरिको के लिए ही है ,वी .आई .पी गाड़ियों के लिए कोई नियम नहीं है वो जब चाहे वैसे बीच रोड में गाड़ी खड़ी कर सकते है।