उत्तर प्रदेशराज्य

बजट सत्र के दौरान संसद में उपस्थिति जरूरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को बजट सत्र के दौरान संसद में उपस्थित रहने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण  विषयों पर चर्चा होगी। भाजपा संसदीय दल के कार्यालय सचिव बालासुब्रह्मण्यम कामर्सु (Balasubrahmanyam Kamarsu) ने इसे लेकर संसद के सदस्यों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि विधायी कार्यों के अलावा महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र के दौरान चर्चा होने की संभावना है।

भाजपा संसदीय दल के कार्यालय सचिव बालासुब्रह्मण्यम कामर्सु ने इसे लेकर संसद के सदस्यों को एक पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया, ‘संसद के सत्र के दौरान, राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट प्रस्तुति के अलावा, कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है इसलिए, सदन में आपकी (सांसदों की) उपस्थिति आवश्यक है।’इसके अलावा सदस्यों से संसद सत्र के दौरान दिल्ली के बाहर कार्यक्रम न करने और सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है। सदन की शुरुआत 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ होगी।

Related Articles

Back to top button