उत्तर प्रदेशराज्य

कानपुर में रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से हादसा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :पुल से उतरते समय विकास नगर से झकरकटी बस स्टैंड जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में अनियंत्रित बस की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दूसरी बस के परिचालक समेत दो अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवहन निगम ने हादसे  में जांच के आदेश दिए हैं।

पुल से उतरते समय हुआ हादसा परिचालक समेत तीन घायल। उतार की वजह से बस की गति पहले से ही अधिक थी।

बस के रुकने से बच गर्ईं कई जिंदगियां 

हादसा रात लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। कानपुर से प्रयागराज जा रही विकास नगर डिपो की जनरथ बस यूपी 77 AN 2350 विकास नगर से चलकर झकरकटी आ रही थी। बस को चालक अनूप दीक्षित चला रहे थे, जबकि परिचालक अजीत सिंह सवार थे। पुल उतरते ही बस स्टैंड की मोड़ पर चालक ने जब ब्रेक मारे तो उसे पता चला कि ब्रेक फेल हो गए है। उतार की वजह से बस की गति पहले से ही अधिक थी। ऐसे में खतरे को देखते हुए चालक ने बस स्टैंड के आगे वाले प्रवेश द्वार की ओर गाड़ी मोड़ दी। बस स्टैंड में घुसते ही बस सामने खड़ी किदवई नगर डिपो की बस यूपी 77 AN 1342 में सामने से जा टकराई। जोरदार टक्कर के साथ बस रुक गई। हादसे में उन्नाव जिले के अजगैन थानांतर्गत कसमंडा गांव के आशीष यादव की जान चली गई। जबकि सिद्धू तिवारी पुत्र भोले तिवारी और रामजी मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा निवासीगण ग्राम रसूलाबाद थाना आसीवन, उन्नाव घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button