उत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश ने खरीदी महंगी बिजली
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: देश में कोयले की आपूर्ति में अचानक कमी आने से हर राज्य में बिजली का संकट गहरा गया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली खरीदकर विद्युत आपूर्ति को पटरी पर लाया गया। जिससे कि त्यौहार के मौसम में उत्तर प्रदेश के शहर के साथ ही गांव भी रोशन हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बिजली उत्पादन के संकट के दौर में औसतन 17 रुपये प्रति बिजली यूनिट में खरीदी जा रही है। जिससे कि गांव से लेकर शहर तक को अब तय शेड्यूल से ज्यादा बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसी दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी प्रदेश के सभी निवासियों से बिजली की फिजूलखर्ची न करने का भी आह्वान किया है।