उत्तर प्रदेशराज्य
दिनेश शर्मा ने प्रियंका वाड्रा पर किया तंज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ के गांधी प्रतिमा स्थल पर मौन व्रत धरना दे रही हैं। उनके मौनव्रत पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को तंज कसा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो पिछले साढ़े चार साल से मौन व्रत था यह मौनव्रत चुनाव के समय टूटता है। जब जब चुनाव नजदीक आते हैं तब तब विपक्ष के मौन व्रती नेता चुनावी बेला में अपने घरों से निकल पड़ते हैं। लोकसभा, विधानसभा या नगर पालिका का चुनाव आता है तो वह अपने मौन को तोड़कर विशेष प्रकार की राजनैतिक यात्राओं पर निकल पड़ते हैं।