उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ से कानपुर का सफर अब 45 मिनट में होगा पूरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणशहर के बाहर ही बाहर आउटर रिंग रोड का जाल बिछाने के साथ ही लखनऊ से कानपुर का सफर और आसान करने जा रहा है। रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे एनई छह का सफर मात्र 45 मिनट में पूरा होगा।
एलीवेटेड छह लेन पर वाहन फर्राटा भरेंगे। करीब 4733 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट को लेकर आई दिल्ली की टीम ने इस प्रोजेक्ट पर पूरी तरह से फोकस करने के निर्देश प्राधिकरण के अफसरों को दिए हैं। उद्देश्य है कि दो साल के भीतर यानी वर्ष 2023 के अंत तक यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाए। इसलिए कार्यदायी संस्था इस 63 किमी प्रोजेक्ट को कई टुकड़ों में करेगा। आगामी लाेकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश में यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा।