उत्तर प्रदेशराज्य
पीएम को शुभकामना का पोस्टकार्ड भेजेंगे भाजपाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : विधानसभा चुनाव तक सतत कार्यक्रम तय कर चुकी भाजपा बूथ स्तर पर अहम आयोजन करने जा रही है। जनप्रतिनिधि के रूप में बीस वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के हर बूथ से भाजपाई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामना संदेश लिखा पोस्टकार्ड भेजेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कार्यकाल के बीस वर्ष पूरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश के साथ पोस्टकार्ड लिखकर प्रेषित करेंगे।