उत्तर प्रदेशराज्य
रोडवेज बस और पिकअप की जोरदार टक्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:हरदोई-कन्नौज मार्ग पर बिलग्राम क्षेत्र के जलालपुर आइटीआइ के निकट रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक समेत दो की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम परसोला के धीरेंद्र पिकअप चलाते थे। जैसा कि बताया गया सोमवार सुबह धीरेंद्र पिकअप से सवारियों को लेकर कन्नौज से बिलग्राम आ रहा था।
हरदोई-कन्नौज मार्ग पर जलालपुर आइटीआइ के निकट रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई