उत्तर प्रदेशराज्य
एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक पीने से तबीयत बिगड़ी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक पीने से चार बच्चों समेत आठ लोग बदहवास हो गए,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक बच्चों को झुग्गी के बाहर कोल्ड ड्रिंक दे गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच कर रही है।
कुंडा गांव में रेलवे फाटक के पास बड़ी संख्या में लोग झुग्गी डालकर रह रहे हैं। शनिवार की शाम सात बजे दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए। झुग्गी में रहने वाले बच्चों को एक्सपायर हुई दो कोल्ड ड्रिंक की बोतल दे गए। बच्चे कोल्ड ड्रिंक को घर ले गए, जहां पर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वह पी। उसके बाद बची हुई कोल्ड ड्रिंक झुग्गी में रहने वाले अन्य लोगों को पिला दी।