उत्तर प्रदेशराज्य
28 नए मरीजों के साथ डेंगू का आंकड़ा 500 पार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मेरठ में डेंगू का पारा लगातार चढ़ रहा है। शुक्रवार को 28 नए केस मिले, और मरीजों की संख्या 500 पार हो गई। विशेषज्ञों ने माना है कि इस वर्ष का आंकड़ा 2017 में मिले 660 मरीजों से कहीं ज्यादा हो सकता है। पहली बार आंकड़ा एक हजार को पार कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 289 केस ठीक हो चुके हैं। 211 सक्रिय मरीज हैं, वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 105 हो चुकी है। 24 सितंबर को मरीजों की संख्या 300 और 28 को ही 400 पार कर गई। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि मवाना, रोहटा, जानी एवं सरूरपुर के कई गांवों में चिकित्सा कैंप लगाया जा रहा है। बुखार, तेज दर्द, आंख में दर्द और उल्टी होने पर मरीज तत्काल डेंगू जांच कराएं।