उत्तर प्रदेशराज्य

उत्‍तर प्रदेश में माल भाड़ा आज से महंगा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक अक्टूबर से माल भाड़े की बुकिंग महंगी करने की घोषणा कर दी है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बाद यह फैसला लिया गया है।

यूपी ट्रांसपोर्ट के मंडल प्रभारी पंकज शुक्ला एवं लखनऊ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिन्हा उपाध्यक्ष अमित शर्मा महामंत्री एचपी यादव ने बैठक कर इस पर निर्णय लिया है

ऐसे में एक अक्तूबर से ट्रकों के माल भाड़े की बुकिंग में 150 किलोमीटर तक 1000 रुपये बढ़ाकर की गई। इससे लखनऊ के आसपास के जिलों में जाने वाले सामानों की बुकिंग 25 फीसदी बढ़ने से महंगाई बढ़ना तय है।

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि इन वजहों से बढ़ाया माल भाड़ा

  • डीजल की कीमत करीब दोगुनी होने की ओर है।
  • टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
  • मोटर और गाड़ियों के पार्ट्स महंगे हैं।
  • वाहन बीमा किस्त हो चुकी हैं महंगी।
  • ट्रैफिक नियमावली में जुर्माने को बढ़ाया जाना।

Related Articles

Back to top button