ड्रोन से नजर,चेहल्लुम पर नहीं निकालेगा जुलूस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के बहत्तर शहीदों का चेहल्लुम मंगलवार को बनाया जा रहा है। कोविड के चलते इस बार चेहल्लुम का जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर ने चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतेजामत करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी बल को तैनात कराया है। वहीं 33 सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी किए जाने की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को 5 जोन और 18 सेक्टर में गया बांटा, ड्रोन से नजर
डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि चेहल्लुम के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके लिए क्षेत्र को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। वहीं पूरे क्षेत्र की सीसीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। चेहल्लुम को लेकर सभी को कोविड-19 की जारी गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है। इस बार कोविड-19 के चलते जुलूस नहीं निकाला जाएगा। हालांकि कदीमी मजलिस जो नाजिम साहेब के इमामबाड़े में होती है, वह होगी परंतु उसमें अधिकतम सौ लोग ही भाग ले सकेंगे।