उत्तर प्रदेशराज्य

सीबीआइ की कस्टडी में आनंद गिरि

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में संदिग्ध मृत्यु की जांच कर रही सीबीआइ टीम ने अपनी गति तेज कर दी है। महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सेंट्रल जेल में बंद तीनों आरोपितों की कस्टडी लेने सीबीआइ टीम जेल प्रांगण में पहुंची। इनको अपनी कस्टडी में लेने के बाद टीम जेल से रवाना हो गई। टीम को सात दिन की कस्टडी मिली है। आनंद गिरि व अन्य को पुलिस लाइंस लाया गया। यहां उनसे पूछताछ चल रही है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मृत्यु की जांच कर रही सीबीआइ की टीम इस केस के तीनों आरोपितों को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआइ को इस मामले के आरोपित महंत के परम शिष्य रहे आनंद गिरि के साथ बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और आद्या प्रसाद के पुत्र संदीप तिवारी की सात दिन की कस्टडी मिली है।

Related Articles

Back to top button