उत्तर प्रदेशराज्य

छह राज्य मंत्रियों को आज मिलेंगे विभाग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे मंत्रिमंडल के विस्तार में रविवार को शपथ लेने वाले एक कैबिनेट तथा छह राज्य मंत्रियों को सोमवार को विभाग दिया जाएगा। इन मंत्रियों के पास अपने काम को दिखाने का सिर्फ तीन-चार महीने ही अवसर मिलेगा।

        लखनऊ में रविवार को शपथ लेने वाले सातों मंत्रियों को फिलहाल राजधानी न छोड़ने के निर्देश हैं।

लखनऊ में रविवार को शपथ लेने वाले सातों मंत्रियों को फिलहाल राजधानी न छोड़ने के निर्देश हैं। आज सीएम योगी आदित्यनाथ इनके साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद सभी नए मंत्रियों को विभाग भी आवंटित किया जाएगा। रविवार देर रात तक इन्हेंं विभाग बांटने के लिए बैठक चलती रही। सोमवार को विभागों का बंटवारा लगभग तय है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सात मंत्रियों को आज लखनऊ में रूकने के लिए कहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने वाले सभी सात मंत्रियों को लोकभवन बुलाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नए मंत्रियों की शिष्टाचार भेंट होगी। इसके बाद जल्द ही नए मंत्रियों को इनके विभाग मिलेंगे। मुख्यमंत्री इनके साथ लोकभवन में बैठक कर इनको सरकार की प्राथमिकता से भी अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button