उत्तर प्रदेशलखनऊ
खेलते समय गर्म दूध में गिरी तीन साल की बच्ची
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आगरा में थाना बाह क्षेत्र के मढेपुरा गांव में गुरूवार देर रात को खेलते समय रामरतन की 3 साल की पुत्री वंशिका गर्म दूध से भरे भगौने में गिर गई। चीख सुनकर परिजन दौड़े और आनन-फानन में CHC लेकर आए। जहां पर हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बच्ची 70 % तक झुलस गई। जब बच्ची खेल रही थी उसी दौरान मां ने 5 लीटर भगौने में दूध लाकर रख दिया और कमरा लॉक कर दिया था। जिसके बाद उसमे झांकते समय बच्ची का पैर फिसल गया और गिर गई। परिजन ने बताया कि अभी उसका इलाज जारी है।