कोताना में गाय का गोली लगा शव मिला, हत्या की आशंका
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बागपत जिले के बड़ौत में एक घिनौनी हरकत सामने आई है। यहां पर एक गोवंश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बड़ौत के कोताना गांव में आबादी के बीच शुक्रवार की सुबह गाय का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। गांव के लोगों का कहना है कि गाय के अगले पैरों के ऊपर के हिस्से में गोली मारी गई है जिससे गाय की मौत हुई है। इस घटना के बाद गांव के लोग मौके पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।

पोस्टमार्टम कराया गया
एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि गाय की गोली मारकर हत्या की गई है। पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जांच की मांग की है। जनपद में किसी गोवंश को गोली मारने की घटना पहली है, इससे पहले गोवंश पर धारदार हथियारों से तो हमले होते रहे हैं लेकिन गोली की घटना नहीं हुई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया है उसमें हादसे में मौत होना आया है, जबकि गोली का निशान देखकर ऐसा लगता नहीं है कि हादसे में गाय की मौत हुई हो।