आग से सुरक्षित करेगा फायर बाल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अब घर-दफ्तर और दुकान की अग्नि सुरक्षा फायर बाल (गेंद) करेगा। फुटबाल के आकार से थोड़ा कम इस गेंद आग लगने पर उस एरिया में आप दूर से ही फेंकना होगा। आग की लपटों में गिरते ही यह गेंद फट जाएगी और इससे निकलने वाले पाउडर-रासायनिक कणों से आग बुझ जाएगी। राज्य आपदा मोचन बल ) में इस फायर बाल का प्रयोग किया जा रहा है। एसडीआरएफ की यूनिट में इस बाल को खरीदा गया है। लोग इस बाल को सुरक्षा के दृष्टिगत घर, दुकान और दफ्तर में भी रख सकते हैं। एक फायर बाल की कीमत करीब 1300 रुपये है।
चार से पांच मीटर का कवर करेगी एरिया : एक फायर बाल से चार से पांच मीटर का एरिया कवर होगा। खास बात यह है कि घर-दफ्तर और दुकान में लगी छोटी मोटी आग को बुझाने के लिए आपको पहले फायर एस्टिंगुशर का इस्तेमाल करना होता है। आप एस्टिंगुशर के स्थान पर फायर बाल का प्रयोग कर सकते हैं। बहुत ही सामान्य तरीके से इसका प्रयोग अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया जाता है। वहीं, एस्टिंगुशर से आग पर काबू पाते समय फायर फाइटिंग कर रहे व्यक्ति को पहले प्रहार करके उसकी नाब पर लगी कैप हटानी पढ़ती है। एस्टिंगुशर को आग के करीब ले जाकर फायर फाइटिंग करनी होती है। वहीं, फायर बाल को आप दूर से ही फेंक देंगे तो आग बुझ जाएगी।