प्रयागराज पुलिस को सौंपा गया स्वामी आनंद गिरि
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत नरेन्द्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध मौत के बाद में पुलिस की रडार पर आने वाले स्वामी आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। आनंद गिरि को हरिद्वार पुलिस से अपनी हिरासत में लेकर सहारनपुर पुलिस और एसओजी की टीम मंगलवार को दोपहर में प्रयागराज पहुंची थी।
सीओ देवबन्द रजनीश उपाधयाय के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस व एसओजी की टीम आंनद गिरी को सहारनपुर से सड़क मार्ग से लेकर प्रयागराज पहुंची। इसके बाद प्रयागराज पुलिस की टीम ने स्वामी आनंद गिरि को अपनी हिरासत में ले लिया। प्रयागराज पुलिस की टीम ने क्राइम ब्रांच टीम की निगरानी में स्वामी आनंद गिरि को फिलहाल पुलिस लाइन में रखा है। प्रयागराज के जार्जटाउन थाना में सोमवार रात स्वामी आनंद गिरि के खिलाफ महंत नरेन्द्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।