गन्ने के खेत में मिला शव; शिनाख्त नहीं
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शुक्रवार की रात अज्ञात हत्यारों ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव धान के खेत में फेंक दिए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। हर कोई घटना को लेकर आक्रोशित है। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। फिंगर प्रिट विशेषज्ञ भी मौके पर साक्ष्य संकलन में जुटे हैं। डॉग क्वायड का भी हत्यारों की तलाश में सहारा लिया गया।
पशुओं के लिए घास काटने गए किसानों ने सुबह धान के खेत में दोनों बच्चों का शव देखा। शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना प्रभारी फखरपुर राजेश कुमार को दी। वह तंरेत घटना स्थल पहुंचे। तमाम कोशिश के बाद अासपास के लिए दोनों बच्चों की पहचान बता पाने में असमर्थ रहे। हत्या शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। मौके से मास्क भी मिले हैं। डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को मौके की जांच के लिए बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की टीम अगल-बगल के खेतों को छान रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल के नमूने लिए। सीओ ने बताया कि जब तक दोनों बच्चों के शवों की पहचान नहीं हो जाती कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से मदद मांगी जा रही है। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि जब तक शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक हत्या की वजह बता पाना संभव नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।