आलमबाग में तैयार हो रहे बिना पार्किंग के काम्पलेक्स
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अवैध निर्माण कराने में माहिर एलडीए के अधिकारियों से लेकर अभियंता आलमबाग की सूरत बिगाड़ने में लगे हैं। आलमबाग मुख्य मार्ग पर आने वाले दिनों में चलना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अभी भी जाम जैसा ही नजारा बना रहता है। यहां हर कदम पर कांपलेक्स तैयार हो गए हैं और ऐसे कांपलेक्स तैयार हो रहे हैं, जिसमे पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। फिर सड़कों पर अवैध पार्किंग का दायरा और बढ़ जाएगा। आलमबाग चौराहे से अवध चौराहे के बीच सड़क के दोनों तरफ अवैध निर्माणों की भरमार हो गई है। मात्र चार से पांच साल के बीच यहां अंधाधुंध निर्माण हो गए।
पुराने मकानों को तोड़कर कई मंजिला निर्माण हो गए हैं। मुख्य मार्ग पर ऊंची बिल्डिंग बिना पार्किंग के बनती रही और एलडीए उपाध्यक्ष से लेकर अवर अभियंता तक आंख बंद किए रहे। ऐसे में सड़क पर ठेले और फिर अवैध पार्किंग होने से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। पहले से ही पार्किंग के लिए तैयार हो गए नासूर से हर कोई परेशान है तो अब एलडीए नए नासूर तैयार कर रहा है। यहां जितने भी कांपलेक्स बने हैं, सभी के बेसमेंट में जाने के लिए सीढिय़ां बनाई गई है। इसमे कई बेसमेंट तो शोरूम और दुकानें चल रही है तो कुछ निर्माणाधीन बिल्डिंगों में बेसमेंट तो बन गए हैं वहां बन रही सीढिय़ां ही बता रही हैं कि उसका उपयोग पार्किंग के लिए नहीं होगा, बल्कि व्यावसायिक उपयोग होगा।