उत्तर प्रदेशराज्य
कौशाम्बी में ट्रक में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;कौशाम्बी में 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में एक ट्रक आ गया। ट्रक बिल्डर्स के गोदाम में सीमेंट उतार कर वापस जा रहा था। करंट की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने से एक मजदूर और खलासी झुलस गए। खलासी और एक मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के पास नहर पटरी पर यह घटना हुई है।
ड्राइवर राजेंद्र ने बताया कि ट्रक के पीछे चल रही कार को उसने पास दिया। जिसके चलते ट्रक नहर पटरी पर लटक रही तार की चपेट में आ गई। ट्रक का पिछला हिस्सा तार में छूते ही आग लग गई। सभी अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूदने लगे। खलासी और मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गए हैं। बाकी मजदूर और वह खुद सुरक्षित है।