शिव मंदिर में ताला तोड़कर चोरी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर के मुख्य बाजार में स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी का अरघा चोरी कर लिया। डाग स्क्वाड और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस घटना से शहरवासियों में रोष व्याप्त है। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित आर्य समाज मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग पर प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है। रविवार रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर शिव जी का चांदी का अरघा चुरा लिया। बताया जाता है कि इसमें करीब एक किलो चांदी थी। सोमवार सुबह उधर से निकले लोगों को वारदात की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।
नगर कोतवाल अमर सिंह और पीआरवी मौके पर पहुंची। कोतवाल ने डाग स्क्वाड और सी यूनिट को मौके पर बुलाया। फील्ड यूनिट को कोई खास साक्ष नहीं प्राप्त हुए लेकिन खोजी कुत्ता घटनास्थल से घंटाघर की गली में भी गया। अब पुलिस उस रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। नगर कोतवाल अमर सिंह ने बताया कि मौके पर ना तो ताला मिला है और ना ताला तोड़े जाने के निशान मामले की पड़ताल की जा रही है।