नशे में पुलिसकर्मी का हाईवोल्टेज ड्रामा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दरोगा ने बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में था। उसने गार्डों के साथ मारपीट की और लाइसेंसी हथियार लहराया। घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। DCP ने बताया कि आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र के पंचशील हाइनिश सोसाइटी का है। बुधवार रात शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। पुलिसकर्मी की पहचान SI विकास चौहान के रूप में हुई है, जोकि फेज-3 थाना क्षेत्र के पृथला चौकी पर तैनात है।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक सब इंस्पेक्टर का गार्डों से अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी SI को सस्पेंड कर दिया गया।