राशन लदे ट्रक ने मजदूर को कुचला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तालकटोरा थानाक्षेत्र में संचालित भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। राशन लोड करके निकल रहे ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। साथी मजदूरों ने पुलिस पर जबरन शव उठा ले जाने का आरोप है। आरोप है कि मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था, तभी तालकटोरा पुलिस आई और मजदूरों को गालियां देते हुए शव उठा ले गई।

सीतापुर के संडीला का रहने वाला मुलायम सिंह चौहान (40) तालकटोरा में रहकर कई साल से FCI के गोदाम में पल्लेदारी कर रहा था। शुक्रवार सुबह राशन लोड करने के लिए कई गाड़ियों की लाइन लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक UP32BN6999 नंबर का ट्रक तेजी से गेट से अंदर आया और मोड़ पर खड़े मुलायम को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।घटना के समय मौजूद मजदूरों का कहना है कि ट्रक के नीचे आते ही मुलायम की चीख निकली। चीख सुनकर वह दौड़े तो खून से लथपथ मुलायम की सांसें थम चुकी थीं। ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया चुका। उसे पकड़ने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए मजदूरों ने शव को गेट पर रखकर प्रदर्शन शुरू किया ही था, कि पुलिस पहुंच गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी मजदूरों को गालियां देते हुए शव को जबरन उठा ले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।