उत्तर प्रदेशराज्य
5 सितंबर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बाद अब भाजपा ने भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कराने का फैसला लिया है।

5 सितंबर से प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसका आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत प्रदेश और केंद्र में यूपी के सभी मंत्री शामिल होंगे।