बनारस स्टेशन पर खुला मिनी अस्पताल
स्वतंत्रदेश ,लखनऊरेलवे स्टेशन को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए रेलवे ने कदम बढ़ाया है। आम जनता के लिए कोच रेस्टोरेंट बनाने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन पर मिनी अस्पताल खुला है। आपात स्थिति में रेल यात्रियों का मुफ्त इलाज होगा तो जनसामान्य भी सस्ती दर पर दवा-इलाज करा सकेंगे।मिनी अस्पताल’ बनारस रेल मंडल के आठ और रेलवे स्टेशनों पर खोलने के लिए मुंबई की ‘मैजिक डिल’ से अनुबंध हुआ है। ‘सिटी सेंटर’ योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आम जन की जरूरतों का ख्याल रखते हुए विकसित किया जाना है।
इन स्टेशनों पर खुलेगा ‘मिनी अस्पताल’
प्रयागराज रामबाग, छपरा (बिहार), सिवान (बिहार), देवरिया, मऊ, गाजीपुर सिटी, ज्ञानपुर रोड, बलिया।
जेनरिक और ब्रांडेड दोनों दवाएं मिलेंगी
मेडिकल स्टोर पर जेनरिक और ब्रांडेड दोनों दवाएं उपलब्ध रहेंगी। जरूरतमंदों को समझाकर जेनरिक दवाएं दी जाएंगी। व्यक्ति किसी रूप में संतुष्ट न हुआ तो विवशता में ब्रांडेड दवाएं दी जाएंगी।
रेलवे के इमरजेंसी कॉल पर मुफ्त इलाज
सेंटर प्रभारी डॉ. प्रशांत ने बताया कि क्लीनिक का नाम ‘वन रूपी’ क्लिनिक रखा गया है। यहां रेलवे प्रोटोकाल वाले यात्रियों को फर्स्ट एड देने की पूरी व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर इलाज की पूरी रिपोर्ट के साथ सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। कुछ बड़ी जांच हम दूसरे सेंटरों से कराएंगे।
बनारस रेलवे स्टेशन के परिसर में खुला वन रूपी क्लिनिक और बगल में मेडिकल स्टोर l
मुंबई की कंपनी से अनुबंध, आठ स्टेशनों पर उपलब्ध होगी व्यवस्था l सिटी सेंटर की दिशा में कदम, आम लोग भी करा सकेंगे इलाज
जांच व खर्च (रुपये में) ब्लड प्रेशर-10
परामर्श शुल्क-50
ब्लड शुगर (स्ट्रीप से)-10
नेबुलाइजर -50
ड्रेसिंग-50
ईसीजी-150
पानी चढ़ाना (स्लाइन)-200
एक्स-रे-250 से 400
सोनोग्राफी-800 से 1500
सिटी स्कैन-1500 से 4000
स्ट्रेस टेस्ट-2000 से 2500
कलर डाप्लर-2500 से 3000
शुगर (खून से)-35
यूरिन-50, सीबीसी-120
कोलस्ट्राल-150
क्रिएटीन-150
बिलुरूबीन-150
मलेरिया-150
कैल्शियम-150
ईएसआर-120
थायराइड-300
लिपिड प्रोफाइल-400
लिवर प्रोफाइल-400
रिनल फ्रोफाइल-500
डेंगू-500
विटामिन डी-3-650 रुपये।
अस्पताल में सुविधाएं
डाक्टर, 1 नर्स, 1 बेड,व्हील चेयर, 1 मेडिकल स्टोर, 1 आक्सीजन सिलेंडर, 1 टायलेट।