निरस्त रहेंगी रायबरेली रूट की 10 ट्रेनें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर रेलवे लखनऊ रेल मंडल में उतरेटिया-अमेठी-वाराणसी रेल खंड की डबलिंग तेजी से हो रही है। रेल विकास निगम लि. ने गंगागंज-रायबरेली-रूपामऊ तक की डबलिंग पूरी कर ली है। अब इस रूट की डबल लाइन को शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग की जाएगी। जिसके चलते रायबरेली रुट की 10 ट्रेनें 13 सितंबर तक निरस्त होगी जबकि तीन ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।
रायबरेली होकर वाराणसी, जम्मूतवी, हावड़ा, अमृतसर, सिंगरौली और देहरादून रुट का सफर करना अगले कुछ दिन मुश्किल होगा।।रेलवे ने ट्रेन 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल को 31 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन मंगलवार से लखनऊ नही आएगी।।इस तरह 03006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक से 15 सितंबर तक नहीं आएगी। वाराणसी से देहरादून जाने वाली 04265 जनता एक्सप्रेस 30 अगस्त से 13 सितंबर तक नहीं चलेगी । वापसी में 04266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस एक से 15 सितंबर तक निरस्त होगी। ट्रेन 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस और 05075 शक्ति नगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस छह से 15 सितंबर तक , 05074 टनकपुर-सिंगरौली व 5076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन चार से 13 सितंबर तक नहीं होगा। पटना से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 02355 अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त, चार, सात व 11 सितंबर को नहीं चलेगी। जम्मूतवी से पटना जाने वाली 02356 अर्चना एक्सप्रेस दो, छह, नौ व 13 सितंबर को लखनऊ नहीं आएगी।