उत्तर प्रदेशराज्य
जहरीली शराब से दो और लोगों की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अभी बढ़ता जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन ही शराब पीने से दो और लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें से एक इरादत नगर और दूसरा शमसाबाद का शामिल है। स्वजन ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी हैं।
जहरीली शराब से ताजगंज, शमसाबाद और डौकी क्षेत्र में 14 लोगों की जान जाने के बाद दो और मामले शनिवार को सामने आए हैं। शमसाबाद के चितौरा गांव निवासी 50 वर्षीय राजू ने 22 अगस्त को शराब पी ली थी। 23 अगस्त को उन्हें चक्कर आने लगे। सिर में दर्द और उल्टियों के साथ आंखों की राेशनी भी कम हो गई। 24 को स्वजन उन्हें हास्पिटल ले गए। वहां से 26 को उन्हें एसएन इमरजेंसी रेफर कर दिया।देर रात राजू की मौत हो गई। स्वजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं।