उत्तर प्रदेशराज्य

सफर आसान बनाने के लिए रेलवे ने कसी कमर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इस दीपावली पर अपने घरों को आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण भारत सहित कई शहरों से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। रेलवे के इस कदम से वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों का सफर आसान होगा। दीपावली पर एर्नाकुलम, अहमदाबाद सहित कई शहरों से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे इन शहरों के लिए जिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा था। उनके फेरों की मियाद 30 अगस्त तक समाप्त हो रही थी। ऐसे में रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि का आदेश दिया है। इन ट्रेनों का किराया तत्काल के बराबर होता है। जबकि क्लोन स्पेशल ट्रेनों मे सामान्य ट्रेनों की तरह किराया लिया जाता है।

                            इस दीपावली पर अपने घरों को आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

ट्रेन 02521 बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल 30 अगस्त से अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन 02522 एर्नाकुलम-बरौनी स्पेशल तीन सितंबर से, 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद का विस्तार 26 अगस्त से , ट्रेन 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 अगस्त से, 05531 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 29 अगस्त से, 05532 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 30 अगस्त से, 05529 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 25 अगस्त से अगले आदेश तक चलेगी। इसी तरह 05530 आनन्द विहार -सहरसा स्पेशल 26 अगस्त से, 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 30 अगस्त, और 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल एक सितंबर से अगले आदेश तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button