उत्तर प्रदेशराज्य
आज मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :अगर अभी तक आपने वैक्सीन की पहली या दूसरी या फिर दोनों ही डोज नहीं लगवाई है तो ये खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया है। 10 हजार केंद्रों पर करीब 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।
इसके लिए सभी केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है। अगर आपने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। हालांकि, अपने साथ आधार कार्ड ले जाना न भूलिएगा। अगस्त में दो करोड़ डोज लगाने का सरकार ने लक्ष्य बनाया है। अब तक पौने दो करोड़ लगाई जा चुकी है।