नए शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा बैठक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जब से शिक्षा मंत्रालय का पदभार संभाला है, तब से ही वह लगातार अहम घोषणा की है। इसके मुताबिक हाल ही में उन्होंने लंबित नीट यूजी परीक्षा 2021 की घोषणा की है। इसके मुताबिक कल से परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही आज यानी कि 13 जुलाई, 2021 को एक समीक्षा की बैठक का आयोजन किया गया।
इस मीटिंग में शिक्षा मंत्रालय की डिजिटल शिक्षा पहल की समीक्षा की। वहीं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें हाल के वर्षों में शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम ई-विद्या, नेशनल डिजिटल शिक्षा वास्तुकला (एनडीईएआर), Swayam सहित अन्य प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने एजुकेशन में प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महामारी के समय में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि डिजिटल शिक्षा को और मजूबत किया जाए, जिससे पढ़ाई में कोई बाधा न हो सके।
वहीं इस बैठक में राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी , राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंहऔर राज्य मंत्री डॉ सुभाष भी शामिल हुए थे।इसके अलावा शिक्षा मंत्री हाल ही में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अमल को लेकर भी एक अहम बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नीति के अमल की प्रगति की पूरी रिपोर्ट ली है। खास बात यह है कि नई शिक्षा नीति के अमल को तय समयसीमा में लागू करने का मंत्रालय ने एक पूरा विवरण तैयार किया है। इस दौरान उन्होंने सबको शिक्षा के साथ ही स्टूडेंट्स को स्किल से जोड़ने को कहा था।