धर्मांतरण मामले में ATS का बड़ा खुलासा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मामले में गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार सलाउद्दीन शेख की संस्था AFMI की जांच से बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंसियों का दावा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर चल रहे अवैध धर्मांतरण के लिए विदेशों से आने वाले फंड का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में हो रहा था। ATS की जांच में सामने आया कि 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के दंगाईयों को छुड़ाने के लिए इसी फंड से 59.94 लाख रुपए खर्च किए गए थे।
यूपी और गुजरात ATS की जॉइंट जांच में पता चला कि मजलूमों की मदद के नाम पर सलाउद्दीन जैनुद्दीन शेख की संस्था AFMI विदेशों से चैरिटी फंड जुटाती थी। इस संस्था को दुनिया के कई देशों से पांच साल में 27.30 करोड़ रुपए मिले। इसमे 19.30 करोड़ संस्था के खाते में आए और 8 करोड़ रुपए हवाला के जरिए भेजे गए थे।
जांच में पता चला कि 2017 से संचालित AFMI को ज्यादातर फंडिंग दुबई से की जा रही थी। सलाउद्दीन ने इन पांच साल में अवैध रूप से मस्जिदों का निर्माण करवाने और गैर मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए 5.91 करोड़ रुपए नोएडा में संचालित उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर (IDC) को दिया था। उमर गौतम ने इन रुपयों का इस्तेमाल कहां-कहां किया है इसकी पड़ताल अभी चल रही है।