महर्षि वाल्मीकि से तुलना करने पर फसे मुनव्वर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शायर मुनव्वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला के मुताबिक पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज हुई है। आरोप है कि मुन्नवर राना ने भगवान वाल्मीकि की तुलना तालिबानियों से कर के दलित समाज का अपमान किया है और हिंदू आस्था को चोट पहुंचाई है।
मुनव्वर राना ने तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था। उन्होंने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है और महर्षि बाल्मीकि के अनुयायी बेहद नाराज हैं। सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती का आरोप है कि मुनव्वर राना के बयान से धार्मिक भावना आहत हुई है। यही नहीं संप्रदाय वर्गों में जाति विद्धेश व कटुता फैली है। यही नहीं दलित समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।