उत्तर प्रदेशराज्य
एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। कहा कि युवाओं के लिए जो तीन हजार करोड़ रुपए का बजट लाया जा रहा है उसकी मदद से एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इसके अलावा तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए युवाओं को भत्ता भी दिया जाएगा।

- एक जुलाई 2021 से मंहगाई भत्ता 28% बढ़ाई जा रही है। इससे 16 लाख सरकारी कर्मचारी और पेंशनर को लाभ मिलेगा।
- अधिवक्ता समुदाय को समाज की सुरक्षा की गारंटी भी दिया जाएगा। युवा अधिवक्तों को 5 लाख की सुरक्षा गारंटी दी जाएगी।
- गौ-वंश का संरक्षण करने के लिए हर माह एक गौ-वंश पर 900 रुपए दिए जाएंगे।