स्वतंत्रता दिवस में बढ़ाई गई सुरक्षा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;स्वतंत्रता दिवस पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश को लेकर कुछ दिन से वायरल हो रहे ऑडियो को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खालिस्तान समर्थकों ने हाल में ही मुख्यमंत्री को 15 अगस्त को ध्वजारोहण से रोकने की धमकी दी थी। इसके बाद एटीएस को जांच के लिए लगाया गया था। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया कि वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल से ये ऑडियो बनाया गया है, जिसे वायरल किया जा रहा है।

सर्वर के बारे में पता करने पर वह आस्ट्रेलिया का निकला था। इस पूरे मामले में सुरक्षा एजेंसियां किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी हैं। हालांकि लखनऊ में हाल में आतंकियों के पकड़े जाने और मंदिरों से धमकी भरे पत्र बरामद होने के बाद सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता जा रहा है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही खालिस्तान समर्थकों व किसानों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।