उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में मिले कोरोना संक्रमित

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बीते 24 घंटे में प्रदेश में 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।इस दौरान 44 लोग रिकवर होने में भी कामयाब रहे।गुरुवार को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित 4 मरीजो की मौत की पुष्टि हुई थी।इस बीच 54 जिलों में भले ही कोई भी पॉजिटिव केस नही मिला,पर महाराजगंज में एक ही दिन में 10 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप है।फिलहाल प्रदेश में 469 एक्टिव केस है।यूपी में अब तक 6 करोड़ 86 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है।कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से 21 अगस्त से 30 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग घर-घर सर्वे अभियान और संदिग्धों का कोरोना टेस्ट करेगा।वहीं 16 से 31 अगस्त तक कोरोना को लेकर प्रदेश भर में जन जागरूकता कार्यक्रम के भी दावे किए जा रहे है।

                        प्रदेश में बीते 24 घंटे में 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई

ग्राउंड रियलिटी चेक करेगा स्वास्थ्य विभाग,डोर टू डोर सर्वे की तैयारी –

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में बाहर से लोगों का आना जाना जारी है।ऐसे में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक घर-घर सर्वे और संदिग्धों का कोरोना टेस्ट होगा।वहीं 16 से 31 अगस्त तक कोरोना को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।अगस्त से अक्टूबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

 

Related Articles

Back to top button