जिस दिन अपाइंटमेंट उसी दिन होगा ड्राइविंग टेस्ट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को अब अपने अपाइंटमेंट (तय समय) के दिन ही जाना होगा। उनको ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक दिन की मिलने वाली छूट को परिवहन विभाग ने समाप्त कर दिया है। अब अपाइंटमेंट के दिन आरटीओ न पहुंचने पर आवेदक को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदकों को आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट देना पड़ता है। अब तक यदि आवेदक तय तिथि व समय पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ नहीं पहुंच पाते थे तो उनको अगले दिन आने की सुविधा मिलती थी, जिससे आवेदक अगले दिन ड्राइविंग टेस्ट देकर सभी औपचारिकताएं पूरी करते थे। परिवहन विभाग ने यह बदलाव दलालों पर अंकुश लगाने के लिए किया है। दलाल आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से आवेदकों का काम अगले दिन कराने का झांसा देते थे। दलाल अगले दिन आवेदक की फोटो और बायोमीट्रिक कराकर लाइसेंस बनवा देता था।