उत्तर प्रदेशराज्य
फूलों से बनेंगे पर्स और जैकेट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मंदिरों में चढ़े फूलों से अब न सिर्फ अगरबत्ती बनेगी बल्कि पर्स और जैकेट भी बनेगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन कानपुर फ्लावरसाइकिलिंग प्राइवेट लिमिटेडसे करार करेगा। कंपनी को शहर में एक हजार वर्गमीटर जमीन किराए पर दी जाएगी। यही कंपनी तकरीबन 80 लाख रुपये का निवेश कर मशीन लगाएगी, जिससे सैकड़ों महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।
गोरखपुर के मंदिरों में रोजाना दो टन से ज्यादा फूल चढ़ाए जाते हैं। यह फूल बाद में फेंक दिए जाते हैं। फूल से अगरबत्ती और अन्य सुगंधित उत्पादन बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसे देखते हुए कमिश्नर रवि कुमार एनजी की पहल पर केएफपीएल ने शहर में काम करने की इच्छा जताई है।