प्रदेश में कोरोना के 545 सक्रिय मामलें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में मंगलवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले।24 घंटे में दो लाख 06 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।इस दौरान 43 लोग कोरोना से रिकवर होने में भी कामयाब रहे।वहीं एक मरीज की वायरस ने जान ले ली।प्रदेश के 63 जिलों में मंगलवार को कोई भी पॉजिटिव केस नही मिला,वही बाकी बचे 13 जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस दर्ज हुए।यूपी में अब तक 6 करोड़ 78 लाख 97 हजार से अधिक टेस्ट किए गए है।
प्रदेश के 63 जिलों में नही मिले पॉजिटिव केस,09 जिले रहे कोरोना मुक्त
प्रदेश में अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, हाथरस, पीलीभीत, गोंडा, मिर्जापुर,फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य है यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।मंगलवार को प्रदेश के 63 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला।मंगलवार को सर्वाधिक केस प्रयागराज में मिले, यहां पर 4 संक्रमितों में कोरोना की पुष्टि हुई है,साथ ही एक की मौत की भी खबर है।