UP से उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत आज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के लिए उज्ज्वला योजना 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के दायरे में अब एक करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा आ रहे हैं। उनके साथ पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सीएम योगी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान महोबा पहुंच गए हैं।
बता दें, 2017 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत की थी। विधानसभा चुनाव-2017 में गेमचेंजर मानी गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज भी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी से ही होने जा रहा है।