उत्तर प्रदेशराज्य

उज्ज्वला-2 का वर्चुअल शुभारंभ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव के साथ ही शहरी गरीबों को मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित अपने बड़ा अभियान के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दे रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उज्ज्वला-2 के दूसरे चरण का वर्चुअल शुभारंभ बुंदेलखंड के महोबा से करेंगे।

                   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे इस योजना का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के 10 लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। वह इस योजना के पहले चरण के विभिन्न राज्यों के पांच लाभार्थियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृतसर, देहरादून, इम्फाल, उत्तरी गोवा और गोरखपुर में एक-एक महिला लाभार्थी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे।इस योजना के तहत लाभार्थियों को एलपीजी का मुफ्त कनेक्शन दिया जाता है। प्रधानमंत्री महोबा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां मौजूद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य मंत्रियों से बात कर सकते हैं। इसके साथ ही पूर्व की योजना के लाभार्थियों से संवाद कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button