स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट यूजी परीक्षा के लिए संशोधित SOP गाइडलाइन की जारी:NEET 2020
कोरोना काल में देश भर में जेईई मेन परीक्षा आयोजित होने के बाद अब से कुछ दिनों बाद यानी कि 13 सितंबर को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने परीक्षा आयोजित करने के लिए संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया गया है। इसी एसओपी के तहत परीक्षा का संचालन किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर शख्स को फेस मास्क या फिर चेहरे को कवर करना जरूरी होगा।
– कंटेनमेंट जोन से आने वाले परीक्षार्थियों और स्टाफ को केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
– कंटेनमेंट जोन के बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा कराने की अनुमति दी जाएगी।
– परीक्षा केंद्र में कहीं भी थूकने पर सख्त मनाही है।
– परीक्षा केंद्र पर मौजूद हर शख्स के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए।
हर कमरे में सीटिंग प्लान के बाद परीक्षा नियंत्रक सोशल डिस्टेंस्टिंग के नियम की जांच करेंगे।
– परीक्षा कराने वाले एग्जाम सेंटर्स को फेस कवर्स, मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स, थर्मल गन्स, सोडियम हाइपोक्लोराइट, साबुन/हैंडवॉश, डिस्पोजेबल पेपर टॉवल्स, पल्स ऑक्सीमीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को व्यक्तिगत सामान या स्टेशनरी साझा करने की अनुमति नहीं होगी।
Covid-19 के लक्षण दिखने पर क्या करें
अगर परीक्षा के दौरान किसी शख्स में कोविड- 19 संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं तो बीमार व्यक्ति को एक कमरे या क्षेत्र में रखें, जहां वे दूसरों से अलग-थलग रहे। वहीं ,जब तक वह डॉक्टर से जांच करवाता है, तब तक वह व्यक्ति मास्क या फेस कवर पहने हुए एक कमरे में अलग रहेगा। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।