आनलाइन कारोबार का विरोध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :ऑन लाइन ई- कॉर्मस कंपनियों के खिलाफ रिटेल सेक्टर से अभियान शुरू कर दिया है। अलग – अलग ट्रेड और व्यापार मंडल इसको लेकर एक मंत्र पर आने की तैयारी में है, जिससे कि लड़ाई को मजबूत किया जा सके। इसमें उप्र के सभी 20 लाख रिटेलर को शामिल करने की बात है। पिछले दिनों कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया था। उससे पहले लखनऊ व्यापार मंडल भी इसको लेकर सीएम को ज्ञापन दे चुका है।
आरोप है कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियां फ्लिपकार्ट और अमेजान एफडीआई के नियमों का खुला उल्लंघन कर रही हैं। इसके पीछे इन कंपनियों का मकसद भारत में गांव तक फैले खुदरा व्यापार को खत्म करने का है। जिसके चलते प्रदेश से लेकर पूरे देश में खुदरा व्यापारी इन ऑनलाइन व्यवसाय करने वाली विदेशी कंपनियों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। इन कंपनियों को व्यापार करने के लिए जहां नियमों में छूट मिलती है,वहीं खुदरा व्यापारियों को सख्त निमयों का पालन करना पड़ता है,जिसका विरोध बीते काफी समय से व्यापारी कर रहे हैं।